Pan Card Me Sudhar Kaise Kare

Pan Card Me Sudhar Kaise Kare : पैन कार्ड में सुधार कैसे करें, आपका पैन कार्ड चाहे कहीं भी बना हो, अब आप “यूटीआई” के जरिए इसमें फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम आदि में सुधार कर सकते हैं। पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत नौकरी से लेकर बैंक तक के सभी कामों में पड़ती है।

आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एप्लीकेशन फॉर्म ( अप्लाई करने के बाद “pdf” प्रिंट आउट )
  • आधार कार्ड (आवेदक, माता एवं पिता जी का ) / As Required

पैन कार्ड में सुधार करने के लिए इन चरणों का पालन करें :-

  • Home Page पर [UTI Login (psaonline) New Site] लिंक पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आप UTI के लॉग इन पेज पर पहुच जायेंगे.
Pan Card Me Sudhar Kaise Kare
  • अब इस पेज पर “UTI” आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
  • अब Change/Correction(CSF) आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Pan Application आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Request For Changes/Correction in PAN Data (CSF) आप्शन पर क्लिक करे. आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा
Pan Card Me Sudhar Kaise Kare
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें. ( Note :- एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको उस चेक बॉक्स पर टिक करना होगा जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर प्रिंट आउट निकाल ले
  • अब जो एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाले है, उसमे दोनों तरफ फोटो चिपकाये
  • अब आवेदक बाईं ओर की फोटो पर क्रॉस सिग्नेचर करे (पेज और फोटो दोनों पर)
  • अब आवेदक दाई ओर की फोटो के निचे सिग्नेचर करे
  • अब आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म के अंत में “सिग्नेचर बॉक्स में” सिग्नेचर करे.
  • अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए “Change/Correction(CSF)” पर क्लिक करे.
  • अब “Documents” आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब “Upload Documents (CSF)” आप्शन पर क्लिक करे.
Pan Card Me Sudhar Kaise Kare
  • अब “फोटो, सिग्नेचर, और एप्लीकेशन फॉर्म” को अपलोड कर Final Submit करें.

Pan Card का Status चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे :- Check Pan Status

Leave a Comment